गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। व्यस्ततम चौराहों में से एक शंकर चौक पर लगने वाले भीषण जाम से शहरवासियों को जल्द ही निजात मिलने वाली है। यातायात पुलिस गुरुग्राम ने इस समस्या के समाधान के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की है, जिसके तहत नौ अक्तूबर 2025 से तीन चरणों में ट्रैफिक ट्रायल शुरू किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने डीएलएफ अधिकारियों और एंबियंस मॉल प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में यातायात निरीक्षक महावीर सिंह और अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य शंकर चौक पर नवीनीकरण और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने पर विचार-विमर्श करना था। पहले चरण में लागू होगी लेन अनुशासन योजना बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण के तहत कल से लेन अनुशासन योजना पर कार्य शुरू ...