संभल, नवम्बर 28 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा गायत्री महिला मंडल के तत्वावधान में गुरुवार को शंकर कॉलेज परिसर में साहित्य का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण और समाज निर्माण जैसे विषयों पर आधारित उत्कृष्ट पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं। जिन्हें छात्रों ने अत्यंत उत्साह और रुचि के साथ खरीदा। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों की विशेष हलचल देखने को मिली। कई छात्रों ने बताया कि यह साहित्य न सिर्फ परीक्षाओं में उपयोगी है, बल्कि जीवन को बेहतर दिशा देने में भी मदद करता है। बच्चों के चेहरे पर पुस्तकों को लेकर उत्साह और प्रसन्नता साफ झलक रही थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह वर्तवाल का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में सकारात्मक विचा...