संभल, अगस्त 25 -- शंकर कॉलेज चौराहे पर सोमवार को भगवान परशुराम की दिव्य प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बहजोई आगमन के दौरान अनावृत की गई थी। 24 कोसीय मासिक परिक्रमा समिति के अध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिमा समाज के सहयोग से लगभग 1.5 कुंतल पीतल से बनवाई गई है। इसकी नींव राजस्थान से मंगवाए गए लाल पत्थर से बनाई गई है। भगवान कल्कि का अवतार संभल में होगा और उनके गुरु भगवान परशुराम होंगे। परशुराम ने धर्म की रक्षा, अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और शस्त्र-शास्त्र दोनों की शिक्षा को जीवन का आधार बनाया। उनकी इसी शिक्षा और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह प्रतिमा स्थापित की गई है। कार्यक्रम में जूना अखाड़ा के महासचिव डॉ. कर्णपुरी महाराज ने प्रतिमा का विधिवत पूजन कराया। क्षेमनाथ तीर्थ ...