संभल, नवम्बर 27 -- शहर के शंकर कॉलेज चौराहे पर गुरुवार दोपहर अचानक ई-रिक्शाओं की लंबी कतार लगने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। चौराहे पर बिना क्रम के खड़े ई-रिक्शा चालकों ने सड़क का अधिकांश हिस्सा घेर लिया, जिससे बाइक, कार और पैदल यात्रियों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब आधे घंटे तक चली इस स्थिति में लोग फँसे रहे। लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। चौराहे पर ई-रिक्शा चालकों की मनमानी और पार्किंग व्यवस्था के अभाव के कारण यहाँ दिन में दो से तीन बार जाम की स्थिति बन जाती है। शिकायतों के बावजूद पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। दुकानदारों ने बताया कि जाम के कारण ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित होती है और अक्सर दुर्घटना जैसी स्थितियाँ भी बन जाती हैं। चौराहे पर ट्रैफि...