सासाराम, सितम्बर 26 -- सासाराम, नगर संवाददाता। 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छोत्सव के क्रम में शुक्रवार को श्रीशंकर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। एनएसएस इकाई 01 एवं 02 के स्वयंसेवकों ने सासाराम रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई का महत्व बताने वाले 02 नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। दोनों नाटकों का ऐसा प्रभाव बना कि स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने तालियां बजा उनका समर्थन किया। साथ हीं अनेक यात्रियों ने स्वयंसेवकों से साफ-सफाई की अनिवार्यता व उसमें हम सब की सहभागिता पर बातचीत भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...