हजारीबाग, जुलाई 9 -- इचाक प्रतिनिधि अपराधियों के गोली के शिकार हुए सलपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर कुमार की पत्नी बबीता देवी को स्टेट बैंक इचाक मोड़ शाखा से ली गई बीमा के तहत दस लाख राशि का चेक सौंपा गया। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक राजकुमार मणि तिवारी तथा शाखा प्रबंधक विनीता कुमारी ने सोमवार को शिविर आयोजित कर मृतक शंकर कुमार की पत्नी बबीता देवी को चेक सौंपा।क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि बीमा लेने के महज तीन महीने के बाद अपराधियों ने पंप मैनेजर शंकर कुमार को 15 अप्रैल को सरेआम गोली मार कर हत्या कर दिया था। मृतक के नॉमिनी बबीता देवी द्वारा समुचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के चार दिनों में मृतक की आश्रित को चेक सौंपा गया। मौके पर पेट्रोल पंप कर्मी मासूम राजा कैशियर आलोक कुमार मीनाक्षी कुमार...