खगडि़या, फरवरी 23 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मोजाहिदा गांव में शनिवार की शाम शंकर दास का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव के पहुंचते ही देखते देखते अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गईं। हर लोगो की जुबां पर एक ही शब्द था शादी साला व बहनोई क़ो रास नहीं आई। जहां एक ओर मधेपुरा जिला के मीरगंज कुमारखंड में शंकर सें ससुराल में बतौर एक सप्ताह में सुहाग ही उजड़ गईं। वही दूसरी ओर थाना क्षेत्र के मोजाहिदा में शंकर दास के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 16 फरवरी को साला बबलू दास की शादी समारोह में शरीक होने मधेपुरा जिला के मीरगंज स्थित कुमारंड शंकर दास सपरिवार गए हुए थे। शादी समारोह संपन्न होने के उपरांत अपने छोटे सला क़ो मुरलीगंज स्टेशन छोड़ने गए हुए थे। साला क़ो स्टेशन छोड़कर बड़े साला बबलू व शंक...