कन्नौज, अक्टूबर 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। महर्षि बाल्मीकि जयंती पर निकली शोभा यात्रा में भगवान शंकर के स्वरूप का अभिनय करने पर कुछ लोगों ने गाली गलौज कर युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मोहल्ला भैनपुरा निवासी संतोष पुत्र श्यामलाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 7 अक्टूबर को नगर में निकली महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा में उनके बेटे कुलदीप ने भगवान शंकर स्वरूप का अपने किया था। अगले दिन 8 अक्टूबर रात करीब 8:30 बजे उनका बेटा सौरिख तिराहे पर अपने मित्र अमित मिश्रा के साथ किसी काम से गया था। तभी मोहल्ला भैनपुरा निवासी नरेंद्र और रवि उसके बेटे के पास आए और अपनी बाइक पर बिठाकर सौरिख रोड कालिकादेवी मंदिर से आगे सुनसान स्थान पर ले गए। वहां पहले से ही छोटू, रवि, आल...