रामगढ़, नवम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आम सभा बुधवार की देर शाम स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में सम्मेलन के अध्यक्ष महावीर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सत्र 2025-27 के लिए सर्वसम्मति से शंकर अग्रवाल और प्रकाश पटवारी को एक-एक वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया। बैठक की शुरुआत अध्यक्ष महावीर अग्रवाल ने स्वागत भाषण के साथ की। मंत्री प्रकाश पटवारी ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि प्रांतीय चुनाव पर्यवेक्षक रमेश बोन्दीया का स्वागत किया गया। अध्यक्ष पद के लिए कनिष्क अग्रवाल ने प्रकाश पटवारी और जयप्रकाश मित्तल ने शंकर अग्रवाल का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित सदस्यों ने समर्थन दिया। चर्चा के बाद निवर्तमान मंत्री बिमल बुधिया, चुनाव पर्यवेक्षक रमेश बौन्दिया और दोनों उम्मीदवारों की सहमति से तय हुआ कि शंकर अग्रव...