देवघर, अक्टूबर 7 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी गांव में अंबेडकर चौक के पास विगत दिनों हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बांका जिला के कटोरिया थाना अंतर्गत मैढा गांव निवासी सुमन कुमार के रूप में हुई है। घटना को लेकर मृतक की पत्नी रुपा कुमारी ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर बताया है कि अपने पति और बच्चे के साथ ससुराल जा रही थी। उसी दौरान शंकारी गांव के समीप कार चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में वह, उसके पति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पति सुमन कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर तेज और लापरवाह वाहन चल...