मधेपुरा, अक्टूबर 9 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता । बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वरनाथ की नगरी में पहली बार भारत के महान संत जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी का आगमन बुधवार देर शाम हुआ। उन्होंने मंदिर में बाबा भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की। मौके पर डॉ आभाष आनंद झा एवं सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य व शिष्य संजीव ठाकुर उर्फ मुन्ना बाबा ने बताया कि महाराज जी के आगमन से यह कोसी की भूमि धन्य हो गई और श्रद्धालुओं को उनके दर्शन और उपदेश का अमूल्य अवसर प्राप्त हुआ। बता दे गौ मतदाता संकल्प यात्रा के क्रम में ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी सिंहेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे थे। उन्हें आचार्य कन्हैया ठाकुर, कौशलेन्द्र ठाकुर, मोहन शास्त्री, सुमित शास्त्री, प्रशा...