मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का शहर में रविवार को आगमन होगा। उनके आगमन को लेकर शनिवार को तैयारी समिति की बैठक हुई। समिति के संयोजक डॉ. रंजीत नारायण तिवारी एवं उत्तर बिहार वाणिज्यय एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष श्यामसुंदर भीमसेरिया ने बताया कि रविवार को उनका मेडिकल कॉलेज फ्लाई ओवर के पास स्वागत किया जाएगा और भीमसेरिया हाउस में लाया जायगा। भीमसेरिया हाउस में स्वागत के बाद पादुका पूजन किया जायगा। कहा कि शंकराचार्य 06 अक्टूबर की सुबह 11 बजे बाबा गरीबनाथ का पूजन करेंगे। उसके बाद सिकंदरपुर गोशाला में गो पूजन के साथ ही दोपहर 12:30 बजे से सनातन धर्म प्रेमियों के साथ उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में धर्म सभा करेंगे। साथ हीं दोपहर 2:30 में पत्रकारों को संबोधि...