मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- ज्योति मठ बद्री आश्रम के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अपने दो दिन के प्रवास पर रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंच गए हैं। शिवहर से आने के दौरान मेडिकल कॉलेज फ्लाइओवर के पास लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे सदातपुर, चांदनी चौक, बैरिया, ब्रह्मपुरा, सरैयागंज होते हुए पुरानी बाजार स्थित भीमसेरिया हाउस पहुंचे। यहां चैंबर के अध्यक्ष श्यामसुंदर भीमसेरिया व उनके परिवार की महिलाओं ने आरती कर उनका स्वागत किया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुके हैं। गो रक्षा के सवाल पर वे चुनावी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। उनकी यात्रा के तैयारी संयोजक डॉ. रंजीत नारायण तिवारी ने बताया कि शंकराचार्य सोमवार सुबह 11 बजे बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे...