प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 21 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और उनके शिष्यों के अपमान को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर पदयात्रा कर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यालय से बुधवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के समर्थन में उनकी फोटो हाथ में लेकर नारेबाजी करते हुए, आंबेडकर चौराहे से पुलिस लाइन, राजापाल टंकी, ट्रेडरी चौराहा, पीडब्ल्यूडी, डीएम कैंप कार्यालय होते हुए वापस आंबेडकर चौराहे पर पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का अपमान भाजपा अपनी सरकार की ताबूत में आखिरी कील ठोक ली है। इस प्रकार की घटनाओं से श्रद्धालुओं की भावनाओं पर आ...