सुल्तानपुर, दिसम्बर 15 -- सुलतानपुर, संवाददाता। उत्तर पीठ ज्योतिर्मठ बद्रीनाथ/जोशीमठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के आगमन पर कटका क्लब सामाजिक संस्था ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम कि अगुवाई संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया। आप को बताते चलें स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित के लिए लिए जनपद के सौरभ मिश्र विनम्र को पूर्व में समर्थन भी दे चुके हैं। काशी जाते हुई कटका क्लब से जुड़े लोगों के द्वारा पयागीपुर चौराहे पर स्वागत किया गया। स्वामी ने कहा कि आप सभी के उत्साह को देखकर ऐसा प्रतीक होता है की जल्द जनपद का नाम कुशभवनपुर होगा। पूर्व सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्र ने कहा कि हम सभी आपके साथ हैं। गौ हम सभी माता हैं। यह लड़ाई प्रत्येक सनातनी की है। इस मौके पर उपस्थित ऋषभदेव शुक्ला ने बताया कि जनप...