प्रयागराज, जनवरी 25 -- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और मेला प्रशासन के बीच 18 जनवरी से चले आ रहे गतिरोध के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर शंकराचार्य से विनती की है कि विरोध समाप्त कर पवित्र संगम स्नान कर अनुकूल संदेश दें। रविवार देर शाम प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में मीडिया से कहा कि शंकराचार्य से मिलने का उनका कोई कार्यक्रम नहीं है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने पूज्य शंकराचार्य से प्रार्थना की है कि कृपापूर्वक वह अपना विरोध समाप्त कर पवित्र संगम में स्नान करके एक अनुकूल संदेश देने की कृपा करें। मेरी पुन: हाथ जोड़कर शंकराचार्य से विनती और प्रार्थना है। शंकराचार्य से मिलने अधिकारी नहीं जा रहे इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी होगा जांच कराकर समाधान निकाला जाएगा। मीडिया के सव...