प्रमुख संवाददाता, जनवरी 26 -- शंकराचार्य विवाद में नया मोड सामने आया है। दरअसल, जब हंगामा करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी तो एक युवक सचिन कुमार ने सोशल मीडिया पर शिविर के बाहर हंगामे की जिम्मेदारी ली। सचिन ने यह दावा कर सबको चौंका दिया है कि शंकराचार्य के शिष्यों ने उनके साथ धक्कामुक्की की। शंकराचार्य के शिष्यों के खिलाफ थाने में तहरीर देने का दावा भी किया। सचिन कुमार का यह वीडियो वायरल हो रहा है। सचिन के बयान पर प्रतिक्रिया में शंकराचार्य ने कहा है कि अब हंगामा करने वाले ने खुद स्वीकार किया है। पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में शनिवार शाम कुछ लोग नारेबाजी करते हुए पहुंचे। यहां नारेबाजी करने वाले बुलडोजर बाबा-बुलडोजर बाबा के नारे लगाते हुए सुनाई दिए। जिसके बाद वहां पर मौजूद शंकराच...