चमोली, जुलाई 16 -- ज्योतिर्मठ, संवाददाता। शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्द मठ में आयोजित धेनुमानस गोकथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। श्रावण और भाद्रपद माह के पूरे दो महीनों तक मठ में विविध प्रकार की दैविय कथाओं का आयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। कथा के समापर पर शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने वीडियो संदेश के माध्यम से कथा के समापन पर मौजूद सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर कृष्णमणि थपलियाल , राखी थपलियाल, यवस्थापक विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी ,कुशलानन्द बहुगुणा ,आनन्द सती , माधवप्रसाद सेमवाल ,महिमानन्द उनियाल , जगदीश उनियाल, नन्दादत्त सिलोडी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...