अयोध्या, दिसम्बर 20 -- अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि परिसर के विस्तार का प्रयास लगातार जारी है। इसी कड़ी में आद्य गुरु शंकराचार्य प्रवेश द्वार के अगल-बगल दो एकड़ जमीन खरीदी गयी है। यह खरीद फरोख्त भी अप्रैल 2025 से नवम्बर 2025 के बीच की गयी है। हालांकि स्थानीय नागरिकों के लिहाज से यह फायदे का सौदा है। उसका कारण है कि नजूल भूमि को लेकर प्रदेश सरकार की बदली नीति के कारण भविष्य में काश्तकारों का बड़ा नुक्सान होना तय है। उसका सबसे बड़ा कारण है कि उस क्षेत्र में बड़ी जमीनें नजूल भूमि की है। यद्यपि उसमें अधिकांश काश्तकार मुगल काल में जारी परिपत्र/ फरमान जिन्हें पर्चा शुदा जमीन कहा जाता है, के जरिए मालिकाना हक दिया है। फिर भी ब्रिटिश हुकूमत के 1901 में जारी एक प्रशासनिक आदेश के हवाले से मालिकाना हक को विवादित ...