प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर विवादित टिप्पणी करने पर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाते हुए अखाड़े से भी बाहर कर दिया है। डॉ. लक्ष्मी नारायण ने एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है। माघ मेला क्षेत्र में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मौनी अमावस्या के दिन पालकी में संगम जाने से रोकने का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर तमाम लोग पक्ष-विपक्ष में बयान दे रहे हैं। इसी मामले में पिछले दिनों किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर यमाई ममतानंद गिरि उर्फ ममता कुलकर्णी का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने शंकराचार्य पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद मंगलवार को किन्नर अखाड़े की आचार्य महामं...