वाराणसी, मई 15 -- वाराणसी। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के जीवन संघर्षों पर केंद्रित कृति 'सनातन संजीवनी का विमोचन बुधवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने किया। केदारघाट स्थित श्रीविद्या मठ में हुए संक्षिप्त समारोह में विमोचित इस कृति का सृजन साध्वी पूर्णांबा ने किया है। इसका प्रकाशन ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम हिमालय के प्रकाशन सेवालय ने किया है। इस अवसर पर संविधान विशेषज्ञ डॉ. अनिल भारद्वाज, डॉ. यतींद्र चतुर्वेदी, धर्मशास्त्री डॉ. अवधराम पांडेय, संजय पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...