पटना, अक्टूबर 13 -- ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों में गौ भक्त प्रत्याशियों को चुनकर उन्हें समर्थन दिया जाएगा। सभी सीटों के लिए ऐसे उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जाएगी। गौ मतदाताओं को औपचारिक रूप से यह बताया जाएगा कि चुनाव मैदान में कौन-कौन से उम्मीदवार गौ भक्त हैं। उन्होंने यह बातें सोमवार को बोरिंग रोड स्थित एक हॉल में पत्रकार वार्ता में कही। 12 सितंबर से 13 अक्तूबर तक गौ मतदाता संकल्प यात्रा से लौटने के बाद शंकराचार्य ने कहा कि गौ मतदाता राज्य में सनातनी राजनीति की शंखनाद करेंगे। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले गौ भक्त प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए खुद वह (शंकराचार्य) उतरेंगे। प्रत्याशियों की हरसंभव मदद ...