रुद्रपुर, जनवरी 24 -- खटीमा, संवाददाता। प्रयागराज में माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ कथित अभद्र व्यवहार के विरोध में खटीमा कांग्रेस ने शनिवार को मौन व्रत रखा। यह मौन उपवास उप नेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में शनि मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य का अपमान पूरे सनातन समाज का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार एक ओर धर्म का दिखावा कर रही है, जबकि दूसरी ओर सनातन परंपराओं और धर्मगुरुओं का अपमान किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के अपमान को कभी स्वीकार नहीं करेगी और सनातन धर्म की मर्यादा की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्हों...