वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। जगद्गुरुकुलम् के स्थापना दिवस पर शंकराचार्य की शिष्या गौ सांसद साध्वी पूर्णाम्बा ने सनातन विरोधी प्रवृत्तियों पर प्रहार किया। उन्होंने प्रयागराज माघ मेला प्रशासन की ओर से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को संगम स्नान से रोके जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में रविवार को हुए समारोह में उन्होंने कहा कि शंकराचार्यों का पालकी से गमन एक प्राचीन और शास्त्रोक्त परंपरा है। प्रशासन का इस पर प्रश्न उठाना उनकी अज्ञानता को दर्शाता है। उधर श्री काशी तीर्थ पुरोहित सभा ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और उनके शिष्यों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट पर दुःख व्यक्त किया है। रविवार को हुई बैठक में सभा ने प्रस्ताव पारित करके पूरे प्रकरण की जांच कराने और...