शामली, जनवरी 22 -- गुरुवार को कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के सहारनपुर को-ऑर्डिनेटर ओमप्रकाश शर्मा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ किया गया व्यवहार अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है। ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि शंकराचार्य द्वारा पूर्व में भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की जा रही थी, जिससे सरकार क्षुब्ध थी। इसी नाराजगी के चलते शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को स्नान करने से रोके जाने जैसी घटना सामने आई, जो न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी विपरीत है। उन्होंने कहा कि देश में संत-महात्माओं का सदैव सम्मान रहा है और किसी ...