प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में प्रशासन का विरोध कर रहे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के पक्ष में अब अनूठा प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। कंप्यूटर बाबा ने शंकराचार्य के शिविर के बाहर धूनी रमाई है। संतों ने कहा कि प्रशासन को शंकराचार्य से काफी मांगनी चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु संत शिविर के बाहर सुबह ही पहुंच गए हैं। शंकराचार्य मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पहिया लगी पालकी में बैठकर जाने से प्रशासन ने रोक दिया था। प्रशासन के रोकने के बाद से शंकराचार्य नाराज है। शंकराचार्य अपने शिविर के भीतर नहीं गए और बाहर ही रह रहे हैं। इसी क्रम में बड़ी संख्या में संतों ने शंकराचार्य के पक्ष में विरोध शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...