वाराणसी, जून 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सिंधी समाज ने गौरक्षा के लिए खुद को समर्पित किया है। समाज की विभिन्न पंचायतों से जुड़े प्रतिनिधियों ने धर्मगुरु साईं जलकुमार मसंद के नेतृत्व में गुरुवार को केदारघाट स्थित श्रीविद्या मठ में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मिलकर गौरक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प किया। समाज के प्रतिनिधियों ने शपथ ली कि शंकराचार्य के गौरक्षा आंदोलन के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहेंगे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देश के बाहर रहने वाले सिंधी समाज के प्रतिनिधियों को भी गौरक्षा आंदोलन से जोड़ने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शंकराचार्य ने कहा कि जिस प्रकार प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व और पश्चात किसी मंदिर में उल्लेखनीय अंतर आ जाता है। ठीक उसी प्रकार गौमाता को राष्ट्रमात...