बदायूं, जनवरी 24 -- बदायूं, संवाददाता। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान से आक्रोशित कांग्रेसियों ने शुक्रवार को मालवीय आवास पर मुख्यमंत्री योगी की बुद्धि शुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि हवन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने आरोप लगाया कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सनातन विरोधी आचरण की आलोचना करते हैं। उन्होंने अधूरे राममंदिर के उद्घाटन की निंदा की और भाजपा, आरएसएस की पोल खोली। इसीलिए प्रयागराज माघ मेले में मुख्यमंत्री के इशारे पर उनका अपमान किया जा रहा है। उनको स्नान नहीं करने दिया गया और उनके शिष्यों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ब्रह्मचारियों को चोटी पकड़ कर घसीटा गया। यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस मौके पर प्रदीप सिंह ,दीपक मिश्रा,अहमद अमजदी, नवनीत यादव, मृदुलेश यादव...