गाजीपुर, जनवरी 23 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गुरुवार को दिशा की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विभिन्न मुद्दों पर बयान दिए। उन्होंने अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई और कहा कि इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मामले पर दोषी अधिकारियों को उनसे माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि अखिलेश यादव ने अपने शासनकाल में दुर्व्यवहार होने पर माफी मांगी थी। सांसद ने कहा कि शंकराचार्य संत हैं और वे किसी को श्राप नहीं दे सकते। उन्होंने गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग का भी समर्थन किया। अफजाल अंसारी ने तर्क दिया कि जब शेर को राष्ट्रीय पशु और मोर को राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया जा सकता है, तो गाय को राष्ट्र माता क्य...