रुद्रप्रयाग, मई 2 -- ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के अवसर पर पूजा अर्चना की। वह आदि शंकराचार्य जन्मोत्सव पर शंकराचार्य समाधि स्थल में भी पहुंचे और यहां मौजूद भक्तों को संबोधित किया। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य पद पर अविष्क्त होने के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज लगातार तीसरी बार केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने पर मौजूद हुए। केदारनाथ धाम पहुंचे शंकराचार्य ने 8:30 बजे केदारनाथ भगवान के दर्शन और पूजन अभिषेक किया जबकि इसके बाद वे शंकराचार्य समाधि स्थल पहुंचे। जहां आदि शंकराचार्य जन्मोत्सव के मौके पर समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा पहलगाम की घटना पर दुख जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...