मोतिहारी, दिसम्बर 18 -- तुरकौलिया। तुरकौलिया अंचल प्रशासन द्वारा इलाके से अतिक्रमण हटाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस दौरान शंकरसरैया चौक पर किये गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। मालूम हो कि दो दिन अंचल अमीन ने पैमाइस कर सरकारी भूमि को चिन्हित कर दिया था। इस दौरान कुछ दुकानदार अतिक्रमण को खाली कर दिया था। लेकिन कई दुकानदारों ने अतिक्रमण नही हटाया था। भारी पुलिस बल कि मौजदगी में सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में जेसीबी से अतिक्रमण हटाना शुरू हुआ। जिला से पुलिस बल मंगाया गया था। अतिक्रमण हटते ही सड़के चौड़ी दिखने लगी। शंकरसरैया से तुरकौलिया जाने वाली मोड़ पर अतिक्रमण किये हुए गुमटी को तोड़ा गया। वही एक घर का छज्जा तोड़ा गया। जबकि अपने दुकान के सामने एलबेस्टर वाला छज्जा और दुकान के बाहर मिट्टी भर सड़क से उच्ची की गई को हटाया गया। ...