मोतिहारी, मई 12 -- तुरकौलिया,निसं। थाना क्षेत्र के कवलपुर से शंकरशरैया चौक जाने वाली सड़क पर कसवा टोला के समीप ट्रक से कुचलकर रविवार को एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चा शंकरशरैया दक्षिणी पंचायत के कसवा टोला के प्रदीप ठाकुर का पुत्र रौशन कुमार है। बताया जाता है कि अरेराज से ट्रक किराना सामान लाद कर कवलपुर चौक होते हुए शंकरशरैया चौक के तरफ जा रहा था। जहां कसवा टोला के समीप सड़क के दूसरे किनारे बच्चा खड़ा था। बच्चा किराना दुकान में कुछ खरीदने गया था। लौटने के क्रम में कवलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने उसे ठोकर मार दी। जहां उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक चालक व गाड़ी को पकड़ लिया। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शंकरसरैया- कवलपुर पथ जाम कर दिया। जाम से राहगीर परेशान रहे। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील...