विकासनगर, मई 5 -- सहसपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर हुकूमतपुर में चोरों ने मंदिर के स्टोर की खिड़की का ग्रिल काटकर स्टोर में रखा लाखों रुपये का खाने-पीने का सामान, बर्तन, घंटे चोरी कर लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दिनेश जवाड़ी ,बाबू सिहं बिष्ट, विक्रम सिंह राणा आदि ने तहरीर दी है। बताया कि ग्राम पंचायत शंकरपुर, हुकूमतपुर में आईटीआई के सामने शिव मंदिर है। बताया कि रविवार को सुबह मंदिर का पुजारी श्याम लाल सुबह चार बजे मंदिर में पूजा पाठ करने गए और स्टोर के पास जाकर देखा तो खिड़की की ग्रिल कटी हुई थी। अंदर देखा तो वहां से पीतल के बंटे, तीन पीतल के घंटे, 15 बड़े भगोने, एक परात, दो टब एल्यूमिनियम के छह बाल्टियां, तीन परात, छह जग, एक गैस सिलेंडर, छह करची, ती...