देवघर, मई 22 -- देवीपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुनर्विकसित शंकरपुर रेलवे स्टेशन का आज साढ़े नौ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन स्थल में बदलाव करना पड़ा। कारण कि कार्यक्रम स्थल पर बना भव्य पंडाल तेज आंधी व तूफान से काफी क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण कार्यक्रम स्थल में आनन- फानन में बदलाव करते हुए नया भवन परिसर व प्लेटफार्म नंबर दो पर संयुक्त रूप से रेलवे प्रशासन तैयारी करने में जुटी हुई है। आसनसोल डिवीजन के वंदना सिन्हा सीनियर डीइएन 2 की देखरेख में तीव्र गति से स्थान परिवर्तन वाले स्थान पर सभी तरह का व्यवस्था सुनिश्चित कराने में लगे हुए हैं। जानकारी हो कि बुधवार देर शाम करीब 2 घंटे तेज बारिश के साथ आंधी तूफान आने से पंडाल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसको पुनः निर्माण करना तो दूर उसका मलवा हटाना भी असंभव है...