विकासनगर, जून 20 -- एमडीडीए का अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को एमडीडीए की टीम ने ग्राम शंकरपुर में नवोदय विद्यालय कैंचीवाला के सामने 22 बीघा भूमि पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग और सड़क को ध्वस्त कर दिया। अवैध निर्माण को एसडीएम विकासनगर के आदेश के बाद ध्वस्त किया गया। एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि राहुल धनोला व अन्य लोगों की ओर से ग्राम शंकरपुर में नवोदय विद्यालय के समीप 22 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर सड़क का निर्माण किया जा रहा था। इसके लिए एमडीडीए से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया है। शिकायत के बाद संबंधित के खिलाफ वाद दायर कर कारण बताओ नोटिस और निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा गया था, लेकिन इसके बाद भी न तो नोटिस का जबाब दिया गया और न ही कार्य रोका गया। जिसके बाद एसडीएम ...