जामताड़ा, जून 21 -- शंकरपुर में 129 और महेशपुर में 96 हुए लाभान्वित, बीडीओ ने लिया शिविर का जायजा कुंडहित,प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान तथा धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड के शंकरपुर तथा महेशपुर में शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर नोडल पदाधिकारी सह बीएएचओ डॉ विनय कुमार के देख-रेख में गांव के लोगों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का प्रयास किया गया। इधर बीडीओ जमाले राजा ने शिविर की गतिविधियों का जायजा लिया तथा वहां मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। जानकारी के अनुसार प्रखंड के शंकरपुर में लगाए गए शिविर के दौरान 129 तथा महेशपुर में आयोजित शिविर मे...