विकासनगर, जून 13 -- सहसपुर क्षेत्र के शंकरपुर में मानसिक अस्पताल के पास पीठ बाजार में टीन शेड के नीचे संदिग्ध अवस्था में मृत मिले युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को विकासनगर में मोर्चरी में रखा है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। गुरुवार को सुबह शंकरपुर में पीठ बाजार के पास एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के सिर और कान पर चोट के निशान थे। प्रथमदृष्टया पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को विकासनगर मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस कल से शव के शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। इसके लिए मृतक के फोटो सभी थाना क्षेत्रों के साथ ही निकटवर्ती जनपदों के पुलिस को भी भेजी गई है। लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक युवक के शिनाख्त ...