वाराणसी, अप्रैल 27 -- चिरईगांव। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखकर चिरईगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत शंकरपुर में रिंगरोड किनारे ट्रामा सेंटर निर्माण की मांग की है। उन्होंने ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि देने का भी प्रस्ताव भी दिया है। कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग के चौड़ीकरण और रिंगरोड आवागमन शुरू होने से दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। आसपास लोगों ने कैबिनेट मंत्री से चिरईगांव पीएचसी पर ट्रामा सेंटर निर्माण का अनुरोध किया था। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग और राजस्व अधिकारियों की ओर से ग्राम पंचायत शंकरपुर में रिंगरोड के किनारे पर्याप्त भूमि होने की जानकारी दी गई। इस सम्बन्ध में कैबिनेट मंत्री ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखकर प्रस्तावित स...