मधेपुरा, अप्रैल 7 -- शंकरपुर। दुर्गा मंदिर परिसर में चैती दुर्गा पूजा मेला की शुरूआत रविवार को हुई। यह मेला सात दिनों तक चलेगा। मेला का उद्घाटन पूर्व प्रमुख रीणा भारती, उपप्रमुख रायबहादुर यादव, मुखिया सविता देवी, मेला कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार और जंग बहादुर सिंह यादव ने किया। मेला में खेल तमाशे की स्टॉलें और अन्य दुकानें लगायी गयी है। कमेटी की ओर से लोगों के लिए शौचालय, पानी, बिजली सहित अन्य जरूरी व्यवस्था की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...