भागलपुर, अगस्त 12 -- सबौर एनएच 80 सड़क पर शंकरपुर पुल के समीप सोमवार की दोपहर के बाद गंगा का बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ने लगा। लगभग एक फीट पानी सड़क पर बहने से हल्के वाहनों को आवागमन में काफी परेशानी होने लगी। पास में मौजूद सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों ने जेसीबी से मिट्टी और ईंट डालकर पानी के बहाव को रोक दिया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो गया। हालांकि, सबौर प्रशासन ने चार दिन पहले ही भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी। वहीं, इंग्लिश डायवर्जन के पास गंगा के बाढ़ के पानी का दबाव बना हुआ है, लेकिन एनएच 80 के कर्मियों द्वारा जेसीबी से डायवर्जन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...