मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र अंतर्गत तेपरी पंचायत के शंकरपुर गांव निवासी बुजुर्ग उमेश महतो (60) की तबीयत अचानक बिगड़ने से मंगलवार को समस्तीपुर स्टेशन पर मौत हो गई। मृतक के भाई व तेपरी के पूर्व उप मुखिया सुरेश महतो ने बताया कि उसका भाई उमेश दिल्ली में मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले ही घर आया था। मंगलवार को अपने पुत्र के ससुराल बहेरपुरा जाने के लिए समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंचा था। वहीं अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और वह गिर गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव पैतृक निवास स्थान ले आया गया है। मृतक के तीन पुत्रों में एक दिल्ली में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...