गोड्डा, अक्टूबर 10 -- मेहरमा, एक संवाददाता। स्थानीय संकुल साधन केंद्र द्वारा आयोजित खेलो झारखंड के तहत गुरुवार को शंकरपुर के पटेल स्टेडियम में दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार ने प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण कर उनकी हौसला अफजाई की। ज्ञात हो कि संकुल साधन केंद्र मेहरमा के अंतर्गत पड़ने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय बाजितपुर, पीएम श्री मध्य विद्यालय बाजितपुर, उच्च विद्यालय पिरोजपुर, मध्य विद्यालय शंकरपुर, कन्या उच्च विद्यालय मेहरमा के खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया जिसमें कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो एवं अन्य एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें अंडर 14, 17, एवं 19 वर्ग के बालक एवं बालिका दोनों संवर्गों में मैच कराया गया। उक्त कार्यक्रम बीआरसी मेहरमा द्वारा बीपीओ रमेश क...