लखनऊ, अप्रैल 21 -- शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड स्थित गायत्रीपुरम कॉलोनी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। आठ वर्ष का एक मासूम बच्चा खुले पड़े 20 फीट गहरे एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) में गिर गया। हादसा अभिनव स्कूल के पास पार्क में बने एसटीपी में हुआ, जहां बच्चे रोज़ाना खेलते थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। स्थानीय निवासी व पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी ने बताया कि आठ वर्ष का रितेश पार्क में खेल रहा था। वह खेलते खेलते एसटीपी की तरफ चला गया। जिससे उसमें गिर गया। उसके गिरने पर आस पास के बच्चों ने शोर मचाया। जिससे भीड़ जुट गयी। काफी मशक्कत के बाद आधे घंटे बाद बच्...