छपरा, अगस्त 16 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की शंकरडीह पंचायत के बसडीला गांव में मुख्य सड़क उपेंद्र मिश्र के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन मुखिया मंजु देवी ने शुक्रवार को किया। मालूम हो कि एक हजार फीट लंबी यह सड़क पुराना पैदल पथ था जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी। सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी है। उद्घाटन के मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू सिंह, ललित मिश्र, सुधांशु मिश्र, उपेंद्र मिश्र, सुरेश सिंह, धनंजय सिंह, रंजन सिंह, हरेराम शर्मा, मृत्यूंजय ठाकुर, रामाकान्त सिंह, बिकू सिंह, जगजीत सिंह, शैलेश भारती, विवेक मिश्र, कन्हैया साह, शिक्षक गजेन्द्र साह, पप्पू भारती व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...