गंगापार, अप्रैल 10 -- यमुनापार के प्रमुख रेलवे स्टेशन शंकरगढ़ पर ट्रेनों के ठहराव की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। क्षेत्रीय लोगों की इस पुरानी मांग को लेकर अब जनप्रतिनिधि भी सक्रिय हो गए हैं। बारा विधायक डॉ. वाचस्पति ने इस संबंध में प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को पत्र लिखकर मांग को गंभीरता से उठाया है। अपने पत्र में विधायक ने बताया कि शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है, जहां से प्रयागराज, चित्रकूट एवं आसपास के सीमावर्ती इलाकों के हजारों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। उन्होंने विशेष रूप से जबलपुर-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस का शंकरगढ़ स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि इस ट्रेन का ठहराव शंकरगढ़ में किया जाता है, तो स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बुधवार को ...