गंगापार, जुलाई 6 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ से प्रयागराज के बैरहना तक पूर्व में संचालित सिटी बस सेवा बंद किए जाने का मामला उच्च न्यायालय तक पहुंच गया है। क्षेत्र के समाजसेवी विजय बाबू वैश्य एवं सुधा गुप्ता द्वारा इस संबंध में जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें उन्होंने बस सेवा को पुनः शुरू करने की मांग की है। याचिकाकर्ताओं ने बताया कि शंकरगढ़ नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है और यह क्षेत्र औद्योगिक हब के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है। विगत दस वर्षों तक यहां से बैहराना के लिए महानगरी सिटी बस सेवा संचालित हो रही थी परंतु पिछले एक वर्ष से इसे अचानक बंद कर दिया गया, जिससे आम लोगों, खासकर छात्र-छात्राओं और नौकरीपेशा लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। याचिका में यह भी बताया गया है कि शंकरगढ़ से बैरहना तक की दूरी लग...