गंगापार, मई 31 -- शनिवार से प्रयागराज के जीरो रोड से शंकरगढ़ तक शटल बस सेवा की बहुप्रतीक्षित शुरुआत हो गई। इस सेवा ने क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों, नौकरीपेशा लोगों व विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया है। बस सेवा के शुभारंभ पर स्थानीय नागरिकों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर बस का स्वागत किया। बस के चालक सुनील चंद और परिचालक मनीष श्रीवास्तव को माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कई वर्षों से शंकरगढ़ से प्रयागराज तक की नियमित बस सेवा बंद थी, जिससे स्थानीय जनता को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस विषय में व्यापार मंडल ने कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी व अन्य पदाधिकारियों ने प...