गंगापार, अप्रैल 25 -- ब्लॉक के सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजीत सिंह बुधवार रात से लापता हैं। परिजनों ने शुक्रवार को शंकरगढ़ थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। अजीत सिंह रात करीब 11 बजे अपना मोबाइल फोन घर पर छोड़कर कहीं निकल गए थे, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें आखिरी बार शिवराजपुर चौराहे के पास उसी रात देखा गया था। अजीत सिंह के अचानक लापता हो जाने से परिजन बेहद चिंतित हैं और किसी अनहोनी की आशंका भी जता रहे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की जा रही है। परिजनों ने बताया कि इस समय उनकी तबीयत भी ठीक नहीं चल रही है जिसका इलाज भी चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...