गंगापार, सितम्बर 6 -- शंकरगढ़ स्थित रेलवे क्रॉसिंग को शनिवार सुबह एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इस घटना के चलते करीब तीन घंटे तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ा। सूचना मिलते ही शंकरगढ रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त फाटक को दुरुस्त कराने का कार्य शुरू कराया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। नारीबारी-शंकरगढ़ मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण बंद है। ऐसे में सभी भारी वाहन सदर बाजार के रेलवे फाटक से होकर गुजर रहे हैं। भारी वाहनों की आवाजाही के दबाव के बीच शनिवार को यह हादसा हो गया। रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में घंटों की मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी।...