प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज। नगर पंचायत शंकरगढ़ के रानीगंज रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। महाकुम्भ की अवधि में ब्रिज का कार्य पूरा ना होने की वजह से इसका कार्य मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हुआ। जिसे उप्र राज्य सेतु निगम और उत्तर मध्य रेलवे की ओर से संयुक्त रूप से बनाया जा रहा है। दोनों विभाग ने इसे पूरा करने की अंतिम समय सीमा जुलाई 2026 तक निर्धारित कर रखी है। नारीबारी-शंकरगढ़ मार्ग पर स्थित आरओबी समपार संख्या 415-ए रेलवे फाटक पर बन रहा है। जिसकी कुल लंबाई 866.70 मीटर है और इसके निर्माण में सेतु निगम व उत्तर मध्य रेलवे दोनों शामिल हैं। फाटक के ऊपरी हिस्से, जिसकी लंबाई 57 मीटर है उसका निर्माण रेलवे करेगा। जबकि बाकी का कार्य सेतु निगम कर रहा है। इसके लिए रेलवे को 17 करोड़ रुपये और निगम को 44 करोड़ 54 लाख रु...